Apply for opening a new ration shop 2022
Apply for opening a new ration shop 2022: यदि आप मध्य प्रदेश की निवासी है! और आप स्वयं सहायता समूह चला रही हैं! तो आप के लिए Good News सामने निकल कर के आ रही है! नवीन उचित मूल्य की दुकान खोलने के लिए विज्ञप्ति जारी कर दी गयी है! जिस के भीतर टोटल 1624 पदों के लिए भर्तियाँ निकाली गयी हैं! जिस के लिए आवेदन होना 01/Dec/2022 से शुरू हो गए हैं! और इस की अंतिम तारीख़ 20/Dec/2022 है!
यह भी पढ़ें: SHG Samuh ko CIF and RF ka Paisa1500 & 15000 समूह के खाते में कैसे आएगा
How To Apply For opening a new ration shop 2022
- सबसे पहले आप को ऑफिसियल वेबसाइट https://rationmitra.nic.in/ पर जाना होगा!
- अब आप के सामने एक पेज ओपन हो कर के आएगा!
- जहाँ पर नवीन दूकान राशन के लिए आवेदन का एक विकल्प्प दिखाई देगा जिसे आप को क्लिक करना होगा!
- इस के बाद आप को Back Home Page पर आ जाना है!
- जहाँ पर आप को उचित मूल्य दूकान पंजीकरण के लिए का एक विकल्प मिलेगा जिसे आप को क्लिक करना है!
- अब आप के सामने कुछ इस प्रकार का इंटरफ़ेस खुल कर के आएगा! जोकि पंजीकरण फॉर्म होगा!
- इस फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक भरना होगा!
- इसके बाद आप को जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करना होगा!
- इसके बाद आप को सबमिट के बटन को क्लिक करना होगा!
- इस प्रकार आप अपना आवेदन आवेदन पूरा कर पाएंगे!