Swayam Sahayata Samuh me 1278 पदों पर की जाएँगी भर्तियाँ जाने कौन-2 से जिले हैं शामिल
Swayam Sahayata Samuh me 1278 पदों पर की जाएँगी भर्तियाँ जाने कौन-2 से जिले हैं शामिल: आपको बता दें! उत्तर प्रदेश के विकास विभाग! में मनरेगा के तहत 1278 रिक्त पदों को भरने की तैयारी चल रही है! उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या के निर्देशों के बाद development Department ने मंरेगा! के भीतर उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में 1278 रिक्त पदों को भरने की तैयारी शुरू कर दी है!
आपको बता दें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री केशवप्रसाद मौर्या जी ने मंगलवार को एक Review Meeting की जिस में ग्राम्य विकास विभाग के उच्चाधिकारियों को निर्देश दिए की मंरेगा में रिक्त पदों को फिल करने की प्रोसेस शुरू करें जिस से गांवो के विकास को जल्द से जल्द पूरा किया जा सके! साथ ही गाँव के लोगों को रोजगार भी मिल सके! उन के द्वारा बताया गया की 1278 पदों को भरा जायेगा! उच्च अधिकारियों के द्वारा बताया गया की मंरेगा के तहत जनपद और विकासखंड स्तर पर सर्जित प्रशासनिक मद का आंकलन कर के उपलब्ध धनराशी की सीमा के अन्दर जरूरी संख्या में मनरेगा संविदा कार्मियों की सेवा प्रदाता के माध्यम से भर्ती की जाएगी!
यह भी पढ़ें: Swayam Sahayata Samuh FLCC Naukri 2022