Started Business After Getting Funds From Self Help Group Samuh: दोस्तों अगर आप एक महिला है और आपना खुद का कुछ व्यवशाय शुरू करना चाहती है! तो ऐसे में आपके लिए एक बेहतरीन खबर है! राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशान के द्वारा चलायी जा रही पण्डित दीनदयाल उपाध्याय अन्तोदय योजना के तहत प्रेरणा SHG स्वयं सहायता समूह योजना के अंतर्गत महिलाओं को तमाम तरह के व्यवसाय करने के लिए आर्थिक मदद दी जा रही है!
स्वयं सहायता समूह ने बदली निशा की जिंदगी
हजारीबाग जिले के बड़कागांव प्रखंड की रहने वाली निशा शिक्षित होने के बावजूद घरेलु कामों में उलझ कर अपना आत्मविश्वास खो चुकी थी I स्वयं सहायता समूह सखी-मंडल से बिजनेश शुरू करने के लिए सहारा मिला! निशा दीदी ने 50,000 रु ऋण से जूता चप्पल का दूकान खोल लिया! और निशा जी को NRLM के दवारा बैंक सखी के रूप में भी चयनित किया गया है! बैंक सखी के रूप में भी कार्य शुरू कर आज प्रति माह 15 से 20 हजार रु आमदनी कर रही है I
इन व्यवसाय के लिए स्वयं सहायता समूह से मिलेगी आसानी से आर्थिक मदद (List Of Businesses Getting Funds From Self Help Group)
- मधुमक्खी पालन
- कंप्यूटर प्रशिक्षण
- जूता चप्पल निर्माण
- दोना पत्तल निर्माण
- मशाला